बेमेतरा

सोशल मीडिया पर व्यंग्य, तंज और मनोरंजन का दौर
18-Jan-2026 7:00 PM
सोशल मीडिया पर व्यंग्य, तंज और मनोरंजन का दौर

मुसवा के बहाने लोगों को मिला मनचाहा मंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जनवरी। कबीरधाम जिले में धान भंडारण में लगभग सात करोड़ रुपये मूल्य की कमी को लेकर सामने आई जानकारी के बाद यह विषय सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है। स्थानीय बोली में चूहे के लिए प्रयुक्त शब्द ‘मुसवा’ को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं, ऑडियो-वीडियो और पोस्ट सामने आ रही हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर लोकगीतों की पंक्तियों, व्यंग्यात्मक ऑडियो-वीडियो और कथित साक्षात्कारों के माध्यम से लोग इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। कुछ सामग्री में ‘मुसवा होगे बदनाम’ जैसे गीतों की पंक्तियों का उपयोग किया गया है, वहीं अन्य वीडियो और पोस्ट में धान की कमी को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं

इस विषय पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से प्रतिक्रियाएं देखी गई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की जा रही हैं, जिनमें प्रतीकात्मक रूप से ‘मुसवा’ से जुड़ी सामग्री दिखाई दे रही है। विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे लेकर सरकार से जवाबदेही की मांग की है।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए धान भंडारण में हुई कमी की जांच की मांग की है। उन्होंने ‘मुसवा बिहार बनाने’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

विशेषज्ञों की जानकारी

जानकारों के अनुसार, चूहे सामान्यत: अपने शरीर के वजन के अनुपात में सीमित मात्रा में भोजन करते हैं और विविध आहार लेते हैं। इस आधार पर कुछ लोग धान की बड़ी मात्रा में कमी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में किसी वैज्ञानिक या आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

जांच प्रक्रिया पर नजर

कबीरधाम के बाद बेमेतरा जिले में भी धान की कमी से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब आमजन और संबंधित पक्ष जांच प्रक्रिया और विवेचना के निष्कर्षों का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।

फिलहाल यह मामला प्रशासनिक, राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा में बना हुआ है, जबकि तथ्यात्मक स्थिति जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।


अन्य पोस्ट