बेमेतरा

जल जीवन मिशन के प्रचार रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
20-Jan-2026 4:26 PM
 जल जीवन मिशन के प्रचार रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 जनवरी। जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं हर घर नल से जल के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने के लिए आज जिले में प्रचार रथ को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम नागरिकों को जल जीवन मिशन की योजनाओं, लाभों एवं जल संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक करेगा।

इस अवसर पर कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित, स्वच्छ एवं नियमित पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि योजना की सफलता जनभागीदारी से ही संभव है, इसलिए लोगों को नल जल कनेक्शन के उपयोग, जल स्रोतों के संरक्षण एवं पानी के विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। प्रचार रथ के माध्यम से ग्रामवासियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन, जल गुणवत्ता, स्रोत संवर्धन, जल कर की उपयोगिता तथा पेयजल संरचनाओं के रखरखाव संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही, ऑडियो-वीडियो माध्यमों एवं प्रचार सामग्री के जरिए स्वच्छ पेयजल के स्वास्थ्य लाभों को भी सरल भाषा में समझाया जाएगा।

 

कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रचार रथ के माध्यम से अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों तक पहुँच सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी परिवार योजना की जानकारी और लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जागरूक नागरिक ही योजनाओं को स्थायित्व प्रदान करते हैं।इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रचार रथ आगामी दिनों में जिले के विभिन्न विकासखंडों में भ्रमण कर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाएगा।


अन्य पोस्ट