बेमेतरा

पुरानी रंजिश पर घर में घुसकर हमला, दो गिरफ्तार, दो फरार
16-Jan-2026 10:50 PM
पुरानी रंजिश पर घर में घुसकर हमला, दो गिरफ्तार, दो फरार

बेमेतरा, 16 जनवरी। ग्राम ठेकापुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हमले में शामिल दो मुख्य आरोपियों के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दो अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ठेकापुर निवासी प्रार्थी देवेंद्र वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 13 जनवरी की रात करीब 7 बजे जब वह अपने घर पर था, तभी गांव के ही डाकवर ठाकुर, राहुल ठाकुर और उसके दो अन्य साथियों ने घर में जबरदस्ती प्रवेश किया। पुराने रंजिश का बदला लेने की नीयत से चारों ने एक राय होकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमने में प्रार्थी के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई है।

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी डाकवार ठाकुर (23) और उसके भाई राहुल ठाकुर (20) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में  एएसआई कृष्णा क्षत्रिय, अजय लहरे और बलदेव निषाद आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट