बेमेतरा

सूने मकानों में चोरी
19-Jan-2026 4:02 PM
सूने मकानों में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 जनवरी। शहर के दो अलग-अलग इलाकों में सूने मकान को निशाना बनाया गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 50 हजार रुपए नगद व कैशियर के घर से 95 हजार रुपए का जेवर चोरी किया गया है। शिक्षक के घर चोरी  शहर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी शिक्षक अरुण दुबे के घर शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। प्रार्थी और उनकी पत्नी दोनों शिक्षक है, और बच्चे भी स्कूल गए हुए थे। शुक्रवार सुबह पूरा परिवार घर पर तारा लगा कर निकाला था। शाम करीब 4 बजे जब उनकी पत्नी स्कूल से वापस लौटे तो उन्होंने घर के मुख्य द्वार पर ताला टूटा हुआ पाया। अंदर अलमारी खुली थी और लाकर से 50 हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 331(3) और 305 (ए) बीऐनएस के तहत मामला दर्ज कर ज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बैंक कैशियर के सूने मकान में सेंधमारी

चोरी की दूसरी वारदात सुंदर नगर फेज 2 में हुई, जहां कोदवा स्थित बैंक के कैशियर महेश चंद्र के घर को चोरों ने निशाना बनाया। प्रार्थी 15 जनवरी की शाम अपने घर पर धारा लगाकर रायपुर गए थे। इसी दौरान 15 से 17 जनवरी के मध्य अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र घर में प्रवेश किया और हीरे की अंगूठी, सोने चांदी के जेवर सहित लगभग 95 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर जब प्रार्थी वापस लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।


अन्य पोस्ट