बेमेतरा
स्मार्ट दावों के बीच देशी जुगाड़ का सच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जनवरी। दुर्ग संभाग में विद्युत विभाग द्वारा 65 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का दावा किया गया है। हालांकि, फील्ड स्तर पर बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए अपनाई जा रही कुछ अस्थायी व्यवस्थाएं भी सामने आ रही हैं। नवागढ़ मुख्यालय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के दौरान फ्यूज तार को सहारा देने के लिए बोतल सहित अन्य साधनों का उपयोग किए जाने का मामला देखा गया है। स्थानीय स्तर पर यह व्यवस्था बिजली आपूर्ति को चालू रखने के उद्देश्य से की गई बताई जा रही है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा मौके पर उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से अस्थायी समाधान अपनाकर बिजली आपूर्ति बहाल रखी गई है। विभाग की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
अस्थाई बांध से बचा 54 गांवों का जल संकट
ग्राम नांदघाट क्षेत्र से सामने आई जानकारी के अनुसार शिवनाथ नदी के जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए अस्थायी रूप से मिट्टी का बांध बनाया गया है। इसका उद्देश्य खारे पानी से प्रभावित क्षेत्रों में इंटकवेल के माध्यम से शुद्ध जल की आपूर्ति बनाए रखना बताया गया है।
जानकारी के अनुसार शिवनाथ नदी के दूसरे तट पर हुए रेत खनन के कारण नदी के प्रवाह में परिवर्तन हुआ, जिससे एनीकट क्षेत्र में जल स्तर प्रभावित हुआ। बीते वर्ष उत्पन्न जल संकट को देखते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा अस्थायी मिट्टी बांध का निर्माण किया गया है। विभाग द्वारा एनीकट की मरम्मत एवं ऊंचाई बढ़ाने के कार्य की प्रक्रिया भी जारी बताई गई है।
नांदघाट एनीकेट में रिसाव एवं अन्य समस्याओं को लेकर विभाग को पूर्व वर्षों में अवगत कराया गया था। वर्तमान में मिट्टी बांध के कारण एनीकेट क्षेत्र में जल भराव बना हुआ है, जिससे आसपास के लगभग 54 गांवों में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार स्थायी समाधान के लिए आगे आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे।


