बेमेतरा

मामा के घर छुट्टी मनाने आए युवक की करंट से मौत
27-Dec-2025 4:22 PM
मामा के घर छुट्टी मनाने आए युवक की करंट से मौत

अमरूद तोड़ते तार छू गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 दिसंबर। बेमेतरा जिले के सिंघनपुरी गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां मां के घर छुट्टियां मनाने आए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब युवक बगीचे में अमरूद तोडऩे जा रहा था। पुलिस ने मार के मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मृतक सूर्यदेव भारती जो ग्राम सेनदरी (भाटापारा) का निवासी था। सूर्यदेव अपनी शीतकालीन छुट्टियां मनाने के लिए सिंघनपुरी स्थित अपने नाना के घर आया हुआ था। गुरुवार को अपने मामा गौरव के साथ बगीचे में अमरूद तोडऩे गया था। बगीचे के ऊपर से देवरी गांव के लिए 11केवही की हाई टेंशन लाइन गुजरी है। अमरूद तोड़ते समय सूर्यदेव अचानक लाइन से लटक रहे एक जीआई तार के संपर्क में आ गया। तार में प्रवाहित हो रहे उच्च क्षमता के करंट ने उसे बुरी तरह सुलझा दिया।

परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल सूर्य देव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालांकि वहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना और मानसिंह चतुर्वेदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ज दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

लापरवाही पर उठे सवाल

घटना ने विद्युत विभाग के कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हाई टेंशन लाइन से तार का लटक लटकाना बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है, जिसकी कीमत एक होनहार युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।


अन्य पोस्ट