बेमेतरा

बिना नोटिस काटी किसानों की बिजली, बढ़ा आक्रोश
26-Dec-2025 3:07 PM
बिना नोटिस काटी किसानों की बिजली, बढ़ा आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 26 दिसंबर। अंचल के किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही हैं। एक ओर सरकारी समितियों में धान खरीदी केंद्रों में टोकन की समस्याओं से जूझ रहे किसान अपनी उपज बेचने के लिए परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग ने बकाया वसूली के नाम पर बिना पूर्व सूचना बिजली कनेक्शन काटे जाने से स्थिति और गंभीर हो गई है।

टोकन नहीं मिलने से नगदी संकट

इन दिनों धान की फसल पूरी तरह कट चुकी हैं, और किसान धान बेचने के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन सर्वर की खराबी और तकनीकी खामियों के कारण धान खरीदी केंद्रों में टोकन नहीं कट पा रहे हैं। टोकन के अभाव में किसान अपनी फसल बीच नहीं पा रहा है, जिससे उनके सामने नगदी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे समय में बिजली विभाग के सख्त कार्रवाई को किसान असंवेदनशील बता रहे हैं।

 

बच्चों की पढ़ाई में हो रही परेशानी

अचानक बिजली गुल होने से घरों में अंधेरा छा गया है। स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रवाहित हो रही है। वहीं बीमार बुजुर्ग और छोटे बच्चों वाले परिवारों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को कहना है कि यदि धान बिक जाती तो वे स्वयं बिल का भुगतान कर देते, लेकिन विभाग समय देने को तैयार नहीं है।

ऊपर से टीम गठित की गई है -जेई

इस संबंध में जब जेई टीपी बंजारे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बकाया वसूली के लिए ऊपर से टीम गठित की गई है, जो अपने निर्धारित लक्ष्य के तहत कार्रवाई कर रही है। हालांकि बिना नोटिस के कनेक्शन काटे जाने के सवाल पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।

 

आंदोलन की चेतावनी

क्षेत्र के किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली विभाग में अपना रवैया नहीं बदला और काटे गए कनेक्शन तत्काल बहाल नहीं किया तो वह सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। किसानों की मांग है की फसल की राशि मिलने तक उन्हें समय दिया जाए, टोकन की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और बताएं बिजली बिल जमा करने की अंतिम तिथि फरवरी तक बढ़ाई जाए।


अन्य पोस्ट