बेमेतरा

चलती ट्रैक्टर से गिरा युवक, मौत
24-Dec-2025 9:49 PM
चलती ट्रैक्टर से गिरा युवक, मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 24 दिसंबर।
जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर लोलेसरा के पास ट्रैक्टर में बैठा युवक गिरकर गाड़ी के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक युवक अजय कुमार ग्राम तेंदूभाटा का निवासी था, जो हमाली का काम करता था। मंगलवार की सुबह अपने गांव से धान लेकर लोलेसरा गांव में खाली करने आया था। धान खाली करने के बाद वो ट्रैक्टर से ग्राम तेंदुभाठा जा रहा था कि रास्ते में संतुलन बिगडऩे पर नीचे गिर गया। जिसके बाद युवक वाहन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत होने की पुष्टि की। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली की टीम ने शव का पंचनामा कर मरच्युरी भेजा।

पुलिस ने मामले में शंकर वर्मा की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक मुकेश यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं मृतक के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट