बेमेतरा

पत्नी की हत्या कर लगाई फांसी
25-Dec-2025 3:56 PM
पत्नी की हत्या कर लगाई फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 25 दिसंबर। बेमेतरा जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत मझगांव में आपसी विवाद के बाद  पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस  दोहरी मौत की खबर में पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने प्रार्थी तुलसी साहू की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों शवों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

बुधवार सुबह जब सालिक की मां फिर से कमरे की ओर गई तो वहां का दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में बहू सावित्री अचेत अवस्था में पड़ी थी और उसके गले पर चोट के गहरे निशान थे। कमरे से सालिक गायब था। घबराई हुई मां ने परिवार के अन्य सदस्यों को उठाया। इसी बीच ग्रामीणों से सूचना मिली कि सालिक राम साहू घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही देवरबीजा चौकी प्रभारी रेशम लाल भास्कर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीओपी कौशल्या साहू मौके पर पहुंची है।

फॉरेसिंक एक्सपर्ट भारतीय चंद्राकर को भी मौके पर बुलाया गया। विशेषज्ञों ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने है कि दंपति का विवाह मात्र दो वर्ष पूर्व हुआ था। मृतका सावित्री साहू का मायका कवर्धा जिले के ग्राम बिटकुली कला है। प्रथम दृष्टिया मामला आपसी कल के बाद हत्या और फिर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। 

 

विवाद के बाद खौफनाक कदम

जिला मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम मजगांव में बुधवार की दरमियानी रात यह घटना घटी। जानकारी के अनुसार सालिक साहू और उसकी पत्नी सावित्री साहू के बीच देर रात किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। कमरे के भीतर हो रही बात की आवाज सुनकर सालिक की मां ने बाहर से दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। कुछ देर बाद कमरे से आवाज़ आनी बंद हो गई, जिससे घर वाले को लगा कि विवाद शांत हो गया हैं और वह अपने कमरों में सोने चले गए।


अन्य पोस्ट