बेमेतरा

करोड़ों की घोखाधड़ी का आरोपी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार
26-Dec-2025 3:50 PM
करोड़ों की घोखाधड़ी  का आरोपी डेढ़ साल  बाद गिरफ्तार

बेमेतरा, 26 दिसंबर। सिटी कोतवाली पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी के मामले में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी आशुतोष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी आशुतोष पांडेय और उसके साथियों ने ग्राम मोहरेंगा में स्थित अपनी कृषि भूमि को विवाद रहित बताकर रायपुर निवासी निहाल सिंह, ज्योति सिंह वर्मा और सुधीर कुमार बंछोर के साथ करोड़ों का सौदा किया था।

आरोपियों ने न्यायालय में लंबित विवादित भूमि को साफ़-सुथरा बताकर पीडि़तों से नगद और चेक के माध्यम से कुल 2 करोड़ 95 लाख रुपए से अधिक की राशि वसूल ली। जब खरीददार अपनी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उक्त भूमि पहले से ही अदालती विवादों में फंसी हैं।

पीडि़तों की शिकायत पर जुलाई 2024 में थाना सिटी कोतवाली में धारा 420 और 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी आशुतोष पांडेय (36) को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।   पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।


अन्य पोस्ट