बेमेतरा
वेल्डिंग मशीन समेत उपकरण जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 दिसंबर। जिले में एटीएम मशीनों को गैस कटर से कटकर लूटने का प्रयास करने वाला एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने ग्राम खम्ही निवासी पुखराज साहू को गिरफ्तार किया है, जिसने जिले के बेमेतरा, नवागढ़ और दाढ़ी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में एटीएम लूटने की असफल कोशिश की थी। आरोपी के कब्जे से गैस कटर, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, सब्बल तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
तीन बड़ी वारदातों का खुलासा
पुलिस के अनुसार आरोपी ने चोरी की नीयत से तीन घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास किया। जिनमें 13 सितंबर 25 को थाना दाढ़ी क्षेत्र के ग्राम छिरहा में एसबीआई एटीएम को काटकर यूपीएस मशीन चोरी की, 26 नवंबर 25 की रात को बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम के हुडलाक और मैन शेप को काटकर नकदी निकलने का प्रयास किया, 18 दिसंबर 25 की रात को नवागढ़ थाने क्षेत्र के ग्राम अंधियारखोर में एटीएम मशीन का गैस कटर से कटकर क्षतिग्रस किया। हालांकि आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था और मशीन की मजबूत ढांचे के कारण आरोपी हर बार नगदी चुराने में असफल रहा, लेकिन एटीएम मशीनों को भारी नुकसान पहुंचाया।
ऑनलाइन गेमिंग की लत ने बनाया आरोपी
कड़ी पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ऑनलाइन ‘कलर ट्रेडिंग’ गेम का आदी था और उसने दोस्तों से उधार लिए लगभग 3 लाख रुपए हार चुका था। बढ़ते कर्ज और लेनदारों की दबाव के चलते उसे जल्दी पैसा कमाने की इरादे से एटीएम लूटने की योजना बनाई। आरोपी ने बताया कि वह पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर गमछा बांधता था और देर रात सुनसान में खाली इलाकों के एटीएम के निशाना बनाता था। पैसेवर तरीके से गैस कटर और वेल्डिंग मशीन का उपयोग कर लॉकर काटने का प्रयास करता था लेकिन सफल नहीं हो सका।
टिमवर्क को मिली सफलता
साइबर सेल और विभिन्न थानों की टीम ने बेहतरीन तालमेल के साथ तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।


