बेमेतरा

स्पंज आयरन कंपनी का ग्रामीणों ने किया विरोध
23-Dec-2025 6:55 PM
स्पंज आयरन कंपनी का  ग्रामीणों ने किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 दिसंबर।
नेवनारा में प्रस्तावित स्पंज आयरन कंपनी के खिलाफ भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी अपने साथ सैकड़ों ग्रामीणों एवं किसानों को लेकर पहुँचे और एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान  ‘जय जवान-जय किसान ’,  ‘पर्यावरण बचाओ-खेती बचाओ ’ जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। 
जनसुनवाई में भाजपा किसान नेता ने दर्ज कराया विरोध भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी जनसुनवाई में शामिल हुए और प्रस्तावित स्पंज आयरन कंपनी के विरुद्ध अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अहरम स्पंज आयरन कंपनी यदि ग्राम नेवनारा में खुलती है, तो इसका सीधा और गंभीर प्रभाव यहाँ के पर्यावरण, कृषि भूमि और किसानों की आजीविका पर पड़ेगा।

उन्होंने घोषणा की कि मैं इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री को मिलकर भी निवेदन करुगां कि ये पलांट ना लगे और आग्रह करूँगा कि इस क्षेत्र में ऐसी कोई भी प्रदूषण वाले प्लांट कंपनी स्थापित न की जाए जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुँचे। नेवनारा की जमीन उपजाऊ है, इसे बर्बाद नहीं होने देंगे।

योगेश तिवारी ने कहा -बेमेतरा नेवनारा और आसपास का पूरा क्षेत्र आज भी स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त है। यहाँ धान, गेहूँ, चना सहित अनेक प्रकार की फसलें होती हैं। यह क्षेत्र बेमेतरा जिले की कृषि रीढ़ है। अगर आयरन कंपनी खुलती है, तो प्रदूषण बढ़ेगा, जलस्तर गिरेगा, मिट्टी की उर्वरता नष्ट होगी और किसानों की पीढिय़ों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। हम ऐसा किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे। किसानों और ग्रामीणों की एकजुट आवाज विरोध प्रदर्शन में शामिल किसानों ने कहा कि— कंपनी खुलने से हवा, पानी और जमीन प्रदूषित होगी खेती योग्य भूमि औद्योगिक क्षेत्र में बदल जाएगी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा  ‘पर्यावरण बचेगा तभी किसान बचेगा ’ 

अपने संबोधन के अंत में योगेश तिवारी ने कहा हम विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन ऐसा विकास जो पर्यावरण, खेती और किसान को नष्ट कर दे उसे कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता। पर्यावरण बचेगा तभी किसान बचेगा और किसान बचेगा तभी देश मजबूत बनेगा। छत्तीसगढ़ और बेमेतरा मजुबत होगा विकास होगा।

 


अन्य पोस्ट