बेमेतरा

बेरला में चल रहे ब्लूप्रिंट पर प्रशिक्षण का निरीक्षण
24-Dec-2025 3:15 PM
बेरला में चल रहे ब्लूप्रिंट पर प्रशिक्षण का  निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 दिसंबर। बेरला ब्लॉक के गणित, भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र, के हाई तथा, हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त व्याख्याताओं का 5 दिवसीय, प्रशिक्षण कार्यशाला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस बेरला एवं बीआरसी बेरला में आयोजित है। जिसके द्वितीय दिवस पर दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक दुर्ग आर एल ठाकुर एवं सहायक संचालक दुर्ग एस एल धुरंधर के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर के द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में फीडबैक लिया गया एवं प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षार्थियों को स्कूल समय पर आने हेतु, ब्लूम टैक्सोनॉमी, एनआई पी 2020 पर चर्चा, कक्षा के उपयुक्त वातावरण निर्माण करने हेतु प्रेरित किया। बच्चों को उनके  बेहतर करियर के चुनाव हेतु, सही संकाय के चयन के लिए शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए गए।

 ब्लू प्रिंट एवं शिक्षण शास्त्र पर आयोजित 5 पांच दिवसीय प्रशिक्षण, के प्रथम दो दिवस शिक्षण शास्त्र एवं सामान्य मुद्दों पर तथा अंतिम 3 दिवस ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र निर्माण करने पर कार्यशाला आयोजित की गई है।

जिसमें प्रत्येक शिक्षक ब्लू प्रिंट के आधार पर आदर्श प्रश्न पत्र का निर्माण करना सीखेंगे।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स गणित विषय हेतु जिवधन देवांगन, जीव विज्ञान हेतु योगेंद्र वर्मा, भौतिकी हेतु श्वेता द्विवेदी, रसायन शास्त्र हेतु महेश निषाद, प्रशिक्षण प्रभारी सुरेन्द्र पटेल के साथ समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट