बेमेतरा
बेमेतरा, 24 दिसंबर। शहर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा नगर पालिका में कथित भ्रष्टाचार, विकास कार्यों में हो रहे भेदभाव, नगर पालिका में सामान्य सभा की बैठक न होने, टैंकर खरीदी, लाइट खरीदी में अनियमितता, प्रधानमंत्री आवास योजना के भुगतान में हो रहे विलंब तथा नगर पालिका क्षेत्र मे सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका का घेराव किया गया।
रैली की शक्ल में सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेसी और विभिन्न वार्डों के निवासी महतारी चौक से निकल कर कार्यालय का घेराव किया इस बीच मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि जब से नगर पालिका में भाजपा की सरकार काबिज हुई है निर्माण कार्यों मे भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है । लगातार जनता से शिकायत मिल रही है कि शहर में विकास कार्य ठप हो गए ,लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर पालिका के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पिछले 6 महीनों से परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई है इसके कारण जनता से जुड़े मुद्दों पर भी सकारात्मक निर्णय नहीं हो पा रहे। जब कांग्रेस पार्षद अधिनयम अनुसार धारा 57 की बैठक बुलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे, तब भी नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बैठक न बुलाना नगर पालिका अधिनियम का खुला उल्लंघन है ,आखिर क्यों पार्षदों द्वारा लगाए गए विषयों पर चर्चा करने से ये भाग रहे है। प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत हितग्राहियों को मकान निर्माण उपरात किस्त की राशि के नहीं मिल पा रही है ।
उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अधिकारी भाजपा के एजेंड बनकर काम कर रहे है , अगर वार्डों के विकास मे भेदभाव बरता गया तो कांग्रेस पार्टी इसका जमकर विरोध करेगी।
इस दौरान सुमन गोस्वामी ललित विश्वकर्मा मंगत साहू प्रांजल तिवारी हरीश साहू राजू साहू रश्मि मिश्रा रीता पांडे शकुन्तला साहू जनता साहू मनोज शर्मा जोगेंदर छाबड़ा अखिलेश नामदेव टोकेश्वर साहू प्रकाश ठाकुर नीलम टंडन शुभम गंधर्व बीकू मानिकपुरी रवि रजक रूबी सलूजा मिथलेश वर्मा नारायण छाबड़ा चंदू शीतलानी सूरज कौशले भाव शिह राज संजय वर्मा धरम वर्मा सुनील नामदेव वतन मिश्रा प्रतीक दुबे ऋतिक तिवारी जयंत जांगड़ेप्रज्ज्व वर्मा देवा गर्ग गौरव छाबड़ा सीताराम यादव रोमन वर्मा रूप सिंह साहू सौरभ राघव जग्गू जांगड़े अतुल साहू शुभांक परगनिहा ओमप्रकाश यादव वशीम मुनीर कौनैन अली याशिफ खान राजेंद्र साहू कबीर वर्मा उत्कल गायकवाड घनश्याम देवांगन सहित नगर वासी उपस्थित रहे।


