बेमेतरा

मालवाहक ने बाइक सवार को कुचला, मौत
22-Dec-2025 4:03 PM
मालवाहक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

बेमेतरा, 22 दिसंबर। नेशनल हाईवे 30 सिमगा-बेमेतरा मार्ग पर ग्राम कटिया में एक भीषण सडक़ हादसे में युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार मालवाहक वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान धनेश्वर साहू के रूप में हुई हैं जो ग्राम कटिया का ही निवासी था। शनिवार शाम धनेश्वर एक कार्यक्रम देखकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था इसी दौरान सिमगा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने के चालक ने धनु बघेल के घर के पास उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त है कि धनेश्वर सडक़ पर गिरकर लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। रविवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

 

मृतक धनेश्वर साहू पेसे से राजमिस्त्री मकान बनाने का काम करता था। वह अपने परिवार का भरण-पोषण इसी कार्य से करता था। उसकी मौत के बाद गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। फिरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट