बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 दिसंबर। राज्य के इकलौते पक्षी विहार गिधवा परसदा में अब पक्षी प्रेमी दूर-दूर से आने लगे हैं, रात रूकने के लिए तंबू की व्यवस्था की गई है जिससे उनके कानों तक कलरव आ सके।
शनिवार की रात मुंबई से गोरखनाथ जाधव ने नाइट कैंप कर पक्षियों का दीदार किया। कोरबा से आए दीपक सोनी ने पक्षियों की जानकारी ली।
ग्राम नगधा में बर्ड इंटरप्रिटेशन सेंटर के सामने तंबू गड़ाकर कड़ाके की ठंड के बीच सैलानियों को पक्षी मित्रों ने विदेश से आने वाले पक्षी, उनके रास्ते, प्रजाति एवम स्वभाव की सविस्तार जानकारी दी।
पक्षी मित्र जयंत जायसवाल, हरीश वर्मा, खेमचंद जायसवाल, गोपी,हरदेव, शिवकुमार, अमित, अनिल सेन, परस, दुर्गेश, संतोष, भूपेन्द्र,ने बताया कि ग्राम पंचायत, महिला समूह से गायत्री साहू के साथ साथ सभी लोगों के सहयोग से पक्षी विहार में सुविधा देने एक न्यूनतम शुल्क तय किया गया है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा एवं आने वाले पर्यटकों को स्थानीय स्तर पर सुविधा दी जा सके। एक ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है जिससे एक गांव से दुसरे गांव तक सफर बिना हो हल्ला हो सके।


