बेमेतरा
लोलेसरा में चार दिनी संत समागम व मेले का शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 दिसंबर। ग्राम लोलेसरा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय संत समागम एवं मेला का भव्य शुभारंभ श्रद्धा, भक्ति और आस्था के वातावरण में हुआ। इस अवसर पर कबीर पंथ के अनेक संत, महात्मा एवं देश के विभिन्न कोनों से आए हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
संत समागम में पंथ श्रीहुजुर प्रकाशमुनि नाम साहेब, गुरु वंशाचार्य पंथ उदितमुनि नाम साहेब, गुरुगोसाई डॉ. भानुप्रताप साहेब सहित अनेक संतों की गरिमामयी उपस्थिति रही। भव्य आस्था शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में संत-महात्मा, कबीर पंथ के अनुयायी, महिला-पुरुष, युवा एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर सत्यनाम और साहेब बंदगी साहेब के जयघोष से गूंज उठा।
भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने अपने साथियों के साथ आतिशबाजी, पुष्पवर्षा एवं फूल-मालाओं से गुरु गोसाई एवं सभी संतों का आत्मीय स्वागत किया।
योगेश तिवारी ने कहा लोलेसरा बना देशभर के कबीर पंथियों का आस्था केंद्र
योगेश तिवारी ने कहा -लोलेसरा का संत समागम केवल बेमेतरा या छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के कबीर पंथियों के लिए एक बड़ा आस्था केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा सौभाग्य की बात है कि ऐसा दिव्य आयोजन हमारे क्षेत्र में प्रतिवर्ष होता है। कबीर के संदेश से समाज को नई दिशा संत समागम के दौरान संत कबीर साहेब के विचारों और वाणी का विशेष स्मरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सत्संग, भजन, प्रवचन एवं सामाजिक संदेशों के माध्यम से मानवता और सत्य के मार्ग पर चलने का आह्वान किया जा रहा है। पूरे लोलेसरा क्षेत्र में भक्ति, श्रद्धा और उत्सव का माहौल बना हुआ है। यह संत समागम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का भी सशक्त माध्यम बन रहा है।
कार्यक्रम में पीयूष शर्मा,मनोज यदु , गोपाल यदु, कमलेश साहू, भारत मिश्रा,श्रवण साहू, रुद्र शर्मा,प्रियांशु सिंह,मनोज सिन्हा,यशवंत टंडन, शिवम् दिवान,साहिल ,तुषार राजपूत शामिल हुए ।


