बेमेतरा

बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
22-Dec-2025 3:52 PM
बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 दिसंबर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ रविवार को 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम विजय सिन्हा अध्यक्ष नगर पालिका की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया।

जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान तीन दिनों तक संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शून्य से 05 वर्ष तक की आयु के कुल 96,085 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले में कुल 801 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। साथ ही 14 ट्रांजिट टीमें एवं 4 मेला-बाजार के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। अभियान के पहले दिन रविवार को सभी पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। दूसरे एवं तीसरे दिन 22 और 23 को बूथ स्तर पर छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण टीमों द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष  विजय सिन्हा ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और समय पर लगने वाले सभी टीकों के साथ-साथ पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने जच्चा-बच्चा कार्ड को बैंक पासबुक की तरह सुरक्षित रखने की भी सलाह दी।

 

 

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर ने जानकारी दी कि बेमेतरा शहर के समीपस्थ ग्राम लोलेसरा में आयोजित कबीर पंथ मेला में भी पल्स पोलियो बूथ की व्यवस्था की गई है, ताकि मेले में आने वाले लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा सके। इसके अतिरिक्त जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों, ईंट भ_ों, घुमंतू समूहों एवं मलिन बस्तियों में मोबाइल टीमों द्वारा बच्चों का चिन्हांकन कर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े ने बताया कि अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक निगरानी एवं निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर ने जानकारी दी कि बेमेतरा शहर के समीपस्थ ग्राम लोलेसरा में आयोजित कबीर पंथ मेला में भी पल्स पोलियो बूथ की व्यवस्था की गई है, ताकि मेले में आने वाले लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा सके। इसके अतिरिक्त जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों, ईंट भ_ों, घुमंतू समूहों एवं मलिन बस्तियों में मोबाइल टीमों द्वारा बच्चों का चिन्हांकन कर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े ने बताया कि अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक निगरानी एवं निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई है।

 


अन्य पोस्ट