बेमेतरा

भाजपा मात्र पूंजीपतियों की सरकार है - छाबड़ा
03-Dec-2025 4:29 PM
भाजपा मात्र पूंजीपतियों की सरकार है - छाबड़ा

 कठिया एवं किरतपुर सोसाइटी का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 3 दिसंबर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने जिले में चल रहे धान खरीदी में शिकायत प्राप्त होने पर ग्राम कठिया एवं किरतपुर सोसाइटी का निरीक्षण किया, जहां फैली हुई अव्यवस्था को देखते हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। भाजपा की यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है। इस सरकार को केवल किसानों से वोट चाहिए किसानो की क्या हालत है किसान क्या परेशानी झेल रहे हैं इससे भाजपा सरकार और उनके जन प्रतिनिधियों को कोई लेना-देना नहीं है।

सोसाइटी में आए हुए किसानों ने पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा से धान खरीदी में प्रति बोरे की मात्रा अलग-अलग होने की शिकायत दर्ज की, जिसमें किसानों ने बताया कि कुछ सोसाइटियों में 40 किलो 700 ग्राम तौल किया जा रहा है और कई जगह 40 किलो 200 ग्राम तौल किया जा रहा है ऐसे में प्रति बोर 500 ग्राम का अंतर आ रहा है। किसानों को धान खरीदी केन्द्रों में लूटा जा रहा है वहीं जब धान की तौलाई में हमाली चार्ज शासन द्वारा वहन किया जाना है तो सरकारी सोसाइटियों के द्वारा अवैध रूप से हमाली चार्ज काटा जा रहा है जो सरासर किसानों के साथ लूट है। पूर्व विधायक ने कहा कि वे इस विषय पर जिला कलेक्टर से बात करेंगे, आखिर अलग-अलग तौल धान खरीदी केन्द्रों पर क्यों किया जा रहा है सभी जगह एकरूपता क्यों नहीं है।

साथ ही साथ पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों को पिछले तीन धान खरीदी वर्षों में भाजपा की है सरकार 31 सौ रुपए कि दर से ही धान खरीदी कर रही है जबकि इन तीन वर्षों में तीन बार न्यूनतम समर्थन मूल्य की कीमतों में वृद्धि की जा चुकी है ऐसे में सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का फायदा भी किसानों को देना चाहिए ।आज भाजपा अपने किए गए वादों से पलट रही है। किसानों और आम जनता को भी अब समझ आ चुका है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। यह सरकार जुमले की सरकार है। धरातल पर आम जनता की समस्याओं से इस सरकार को कोई लेना-देना नहीं है। धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान मंगत साहू, ललित विश्वकर्मा, रवि परगनिहा, प्रांजल तिवारी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, सुमित राजपूत,सत्यनारायण साहू,धनेंद्र साहू, साहू,राकेश साहू,श्रवण कुमार,शेख शरीफ कुरैशी,ऋषि साहू,रिंकू बंजारे,कविलाश साहू,लक्ष्मण साहू,खेलावन टंडन,भागवत मार्कण्डेय, रामकिशुन साहू, निलेश राजपूत राजकुमार बंजारे चंदराम,कल्लू साहू,प्रमोद साहू,मनोज साहू,नरेंद्र टंडन,जीतू,बसंत भारद्वाज,संतराम, मंत राम यदु,कमल यदु,रूपलाल निषाद,जयराम साहू,नारायण साहू, लेडग़ा राम,पीलू राम, ऋतिक तिवारी वतन मिश्रा जितेंद्र जोशी घनश्याम देवांगन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और किसान उपस्थित थे।

 

 


अन्य पोस्ट