बेमेतरा

डीईओ के निरीक्षण में कई शिक्षक गैरहाजिर, नोटिस, वेतन भी कटेगा
01-Dec-2025 3:56 PM
डीईओ के निरीक्षण में कई शिक्षक गैरहाजिर, नोटिस, वेतन भी कटेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 दिसंबर। जिले के स्कूलों को संवारने व सुधारने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने खुद कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। अधिकारी के पहुंचने बाद भी कई शिक्षक व संस्था प्रमुख स्कूल नहीं पहुंचे थे। नदारद रहने वाले शिक्षकों को अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों का शैक्षणिक व्यवस्था का भी जायजा लिया।

जिला मुख्यालय से सीधे सुबह 7.30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा का निरीक्षण करने पहुंचे। 25 स्टाफ वाले इस विद्यालय में केवल प्राचार्य और उनके साथ एक शिक्षक ही उपस्थित मिले। अवकाश पर गए शिक्षकों को छोडक़र शेष अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में नाराजगी जाहिर किया

जेवरा के बाद अधिकारी ने पूर्व माध्यमिक शाला बीजाभाट, हायर सेकेंडरी स्कूल जेवरी, हाई स्कूल देवरी, हाई स्कूल साकरा, और हायर सेकेंडरी स्कूल गोंडगिरी का निरीक्षण किया। गोंडगिरी स्कूल में ओपन परीक्षा का भी औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण किए गए विद्यालयों में अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधितों के एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान, जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षाओं में छात्रों से सीधे वार्तालाप किया। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए छात्रों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और उनके मार्गदर्शन के लिए चर्चा की

। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया कि वे बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान करें और शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने पर विशेष ध्यान दे।


अन्य पोस्ट