बेमेतरा
रिटायर अधिकारी की ‘सरकारी’ कार तालाब में डूबी, चालक बचा
01-Dec-2025 3:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी’ लिखे होने पर सवाल
बेमेतरा, 1 दिसंबर। नगर के वार्ड 6 में रविवार सुबह एक कार तालाब में गिर गई। घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई। कार चला रहे दीपेश ठाकुर सुरक्षित बाहर निकल आए। वाहन को बाद में तालाब से बाहर निकाल लिया गया।
घटना के बाद कार पर लिखे ‘‘छत्तीसगढ़ शासन’’ और ‘‘ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी’’ के शब्दों को लेकर चर्चा शुरू हुई। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि यह वाहन लोक निर्माण विभाग के पूर्व कार्यपालन अभियंता निर्मल ठाकुर के उपयोग में बताया जाता है, जो लगभग छह महीने पहले से सेवानिवृत्त हैं। चालक दीपेश ठाकुर ने कहा कि वाहन पर लिखे शब्दों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी। घटना की जानकारी संबंधित विभागों तक पहुंचा दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


