बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 दिसंबर। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का निरीक्षण रविवार को अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर चल रहे निर्वाचन संबंधी कार्यों, मतदाता सूची के अद्यतन, मतदाताओं से प्राप्त प्रपत्रों के सत्यापन तथा प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के समय ईवीए टीम, बीएलओ तथा निर्वाचन कार्य में लगे अन्य कार्मिक उपस्थित थे। अपर कलेक्टर ने कर्मचारियों से घर-घर सर्वे, फॉर्म 6, 7 और 8 की प्राप्ति स्थिति, पुराने एवं नए मतदाताओं के विवरण, नाम जोडऩे-कटाने-संशोधन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
समय-सीमा के भीतर कार्य को करें पूर्ण
अपर कलेक्टर भारद्वाज ने कहा कि निर्वाचन आयोग के जारी निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची का शत-प्रतिशत अद्यतन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने टीम को स्पष्ट रूप से बताया कि पात्र नागरिकों के नाम किसी भी स्थिति में सूची से छूटने न पाएं। नए मतदाताओं, विशेषकर 18+ युवा वर्ग को प्राथमिकता देकर पंजीकृत किया जाए। बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर सत्यापन कार्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण करें। दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और दूरस्थ क्षेत्रों के मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।
स्थल निरीक्षण में दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने मौजूद मतदान कार्मिकों को कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि या विलंब स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने दस्तावेजों की जांच, मतदाता फोटो मिलान, परिवारवार सत्यापन, मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा गलत प्रविष्टियों को सुधारने के निर्देश दिए। भारतीय सिंधु सभा, छत्तीसगढ़ इकाई के लगाए गए सहयोग शिविर में भी अपर कलेक्टर पहुंचे, जहाँ बड़ी संया में लोग फॉर्म भरते और दस्तावेज जमा करते दिखाई दिए। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से बातचीत कर उन्हें जागरूक किया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपना नाम निर्वाचन नामावली में अवश्य दर्ज कराए।


