बेमेतरा

छाबड़ा फिर कांग्रेस जिलाध्यक्ष, बधाई देने तांता
30-Nov-2025 3:41 PM
छाबड़ा फिर कांग्रेस जिलाध्यक्ष, बधाई देने तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 30 नवंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस आलाकमान ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का समान करते हुए से एक बार बेमेतरा जिले के लिए आशीष छाबड़ा को जिलाध्यक्ष घोषित किया है। इससे कांग्रेस में हर्ष व्याप्त है। र्

 पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के निवास में जाकर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिमेदारी दी गई है उसे निभाने का पूरा प्रयास करेंगे।

बधाई देने वालों में सुरेंद्र तिवारी, मंगत साहू, प्रणिश चौबे, रवि परगनिहा, मिथलेश वर्मा, हरिश साहू, सुशीला जोशी, शशिप्रभा गायकवाड़, रीता पांडे, झमन बघेल , रश्मि मिश्रा, रूबी सलूजा, योगिता साहू, सहोद्रा नवरंग,े मनोज शर्मा, रवि रजक, प्रवीण शर्मा, नवीन ताम्रकार , मोंटू तिवारी, शिव वर्मा, दीपक दिनकर, राजू साहू, प्रशांत तिवारी, चंद्रप्रकाश शीतलानी, प्रकाश ठाकुर , टोकेश्वर साहू, रूप सिंह साहू, निलेश वैष्णव, संदीप राजपूत, अजय राज सेन, प्रदीप परगनिहा, राजकुमार बंजारे, वैभव मिश्रा, कमल साहू, देवा गर्ग, जय प्रकाश साहू, अनिल दुबे, राघवेंद्र, मनु नारायण छाबड़ा, जगजीत सिंह, आसिफ खान, बलवंत साहू, विकास चौबे, अतुल साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।


अन्य पोस्ट