बस्तर

वाहन की ठोकर से मवेशी घायल
27-Jul-2021 8:50 PM
वाहन की ठोकर से  मवेशी घायल

जगदलपुर, 27 जुलाई । बीती रात लालबाग मैदान के पास फिर एक तेज रफ्तार वाहन चालक के द्वारा सडक़ पर बैठी मवेशी को ठोकर मारकर फरार हो गया, जिसके बाद घायल मवेशी को गौ शाला के सदस्य अपने साथ इलाज के लिए ले गए। इस माह हुए सडक़ हादसे में जहां 4 मवेशियों ने दम तोड़ा तो 2 मवेशी घायल है, जिनका उपचार चल रहा है।

 हैप्पी कामधेनु के सदस्यों ने बताया कि रात करीब 10 बजे के लगभग एक मवेशी के घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुँच घायल को उपचार कराने के बाद उसे अपने गौ शाला ले जाया गया, जहाँ अभी मवेशी ठीक होने की जानकारी मिली है।

इससे पहले भी गीदम रोड में रात के समय एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका, और सडक़ किनारे बैठी मवेशी से जा टकराये, इस हादसे में जहाँ मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक सवार दोनो युवक को गंभीर चोट लगने के कारण महारानी अस्पताल ले जाया गया। मवेशी का शव सडक़ पर ही पड़ा रहा, जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने हटाया।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले शहर के एनएच में भी इसी तरह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सडक़ पर बैठे 4 मवेशियों को कुचल दिया था, जिसमे 3 की मौत मौके पर ही हो गई थी।

 जबकि 1 की खराब हालत को देख हैप्पी कामधेनु गौ शाला के संचालक दीपक पनपालिया के द्वारा उपचार के लिए उसे अपने गौ शाला कुरन्दी ले जाकर उसका उपचार कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट