बस्तर

बाफना ने रेल मंत्री के निज सचिव एवं डीआरएम से फोन पर की चर्चा
27-Jul-2021 8:46 PM
बाफना ने रेल मंत्री के निज सचिव एवं डीआरएम से फोन पर की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 जुलाई। भाजपा के पूर्व विधायक संतोष बाफना की सक्रियता एक बार फिर क्षेत्र की जनता के लिए लाभकारी होने जा रही है।  ज्ञात हो कि, आदिवासी बहुल अंचल बस्तर संभाग की रेलवे संबंधी विभिन्न समस्याओं पर देश के नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए पूर्व विधायक संतोष बाफना ने सोमवार को रेल मंत्री के निज सचिव से फोन पर विस्तृत चर्चा कर अपनी बात रखी थी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संबंधित समस्याओं से अवगत कराने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि, पूर्व विधायक बाफना विशाखापट्टनम जगदलपुर रेलखण्ड में कोरोना की वजह से पिछले वर्ष मार्च माह के अंतिम सप्ताह में बंद की गई यात्री ट्रेनों के पुन: परिचालन को लेकर लगातार केन्द्रीय रेल मंत्री एवं डीआरएम वॉल्टेयर मण्डल को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते रहे हैं। इसी तारतम्य में पूर्व विधायक ने रेल मंत्री के निज सचिव से फोन पर बातचीत के दौरान जगदलपुर विशाखापट्टनम नाईट एक्सप्रेस एवं समलेश्वरी एक्सप्रेस जगदलपुर कोलकाता को प्रारंभ करने की मांग पर प्रमुखता से जोर देते हुए इसे जनहित में शुरू करना अत्यंत आवश्यक बताया और कहा कि नाईट एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने से जगदलपुर क्षेत्र की जनता जो विशाखापट्टनम व दूसरे राज्यों के अन्य शहरों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर निर्भर है उन सभी को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि इन यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाए तो क्षेत्र के लोगों के लिए सफर आसान हो जायेगा। इस पर केन्द्रीय रेल मंत्री के निज सचिव ने भी पूर्व विधायक बाफना द्वारा की गई मांगों को शीघ्र पूरा करने अगस्त में ही नाईट एक्सप्रेस व समलेश्वरी एक्सप्रेस का परिचालन पुन: प्रारंभ करने का आश्वासन दिया और बताया कि, इसके संबंध में रेल मंत्री के द्वारा उच्च अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है।

इस बातचीत को लेकर पूर्व विधायक बाफना ने मंगलवार को डीआरएम वॉल्टेयर मण्डल से भी फोन पर चर्चा की और उनके द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि अगस्त में जगदलपुर विशाखापट्टनम नाईट एक्सप्रेस एवं समलेश्वरी एक्सप्रेस जगदलपुर कोलकाता का परिचालन शुरू करने के निर्देश केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के कार्यालय से मिले हैं।

और इन ट्रेनों के अलावा भी जल्द ही क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए पूर्व से संचालित अन्य सभी यात्री ट्रेनें जो बंद हो गई थी और जिससे क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा है उसका भी शीघ्र ही निदान करने संबंधी कार्यवाही करने की बात कही गई है।


अन्य पोस्ट