बस्तर

नदी-नाले को पार कर स्वास्थ्य कर्मचारी कर रहे मलेरिया जांच
24-Jul-2021 1:15 PM
नदी-नाले को पार कर स्वास्थ्य कर्मचारी कर रहे मलेरिया जांच

  मलेरिया मुक्त छत्तीसढ़ अभियान का चौथा चरण शुरू   

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 24 जुलाई ।
मलेरिया मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए अतिसंवेदनशील एवं दूरस्थ गांवों में नदी-नालों एवं पहाड़ों को पारकर कठिनाईयों के साथ मलेरिया जांच की जा रही है एवं मितानिनों के द्वारा मरीजों को मलेरिया रोधी दवा खिलाकर मलेरिया की रोकथाम किया जा रहा है। अभियान के प्रथम चरण में कुल 5203 द्वितीय चरण में 4909 तृतीय चरण में 1818 पॉजिटिव पाये गये थे।

बस्तर जिले में मलेरिया को मुक्त करने के लिये मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के चौथा चरण की शुरूआत हो चुकी है, 15 जून से 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के 162 टीम के द्वारा 148677 जनसंख्या वाले 149 पहुंचविहिन, अतिसंवदेनशील ग्रामों में 119218 लोगों की मलेरिया जांच हो चुकी है, जिनमें 1333 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गये, जिनका तुरंत इलाज किया गया। 

सर्वे के दौरान 283 घरों में मच्छरों के लार्वा पाये गये एवं उन्हें नष्ट किया गया, एवं मच्छरदानी की उपयोगिता के बारे में लोगों को जनजागरूकता किया जा रहा है। जिले में कुल 375240 नग मच्छरदानी वितरण किया जा चुका है। साथ ही साथ 16 जून से सिंथेटिक पायरेथाईड का छिड़काव एवं डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है।

कीटनाशी दवा छिड़काव के लिए जिले समस्त विकासखण्डों में 319 पहुंचविहिन, अतिसंवदेनशील, ग्रामों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 164 ग्रामों में अब तक छिड़काव कर मलेरिया से संरक्षित किया गया है। जिले में वर्ष 2020 के तुलना में वर्ष 2021 सकारात्मक मलेरिया मरीजों की 40 फीसदी कमी आई है।


अन्य पोस्ट