बस्तर

जगदलपुर, 6 जुलाई। कोरोना महामारी ने जिस तरह पूरे देश और दुनिया मे अपना प्रकोप दिखाया है इससे बस्तर भी कहीं अछूता नहीं रहा। कई परिवार बिखर गए और कई परिवारों में बच्चों के सर से मां-बाप का साया उठ गया। ऐसे में बस्तर सांसद दीपक बैज ने जिस तरह पूरे कोरोना काल में डिमरापाल स्थिति मेडिकल कालेज के सामने 30 दिनों तक अस्थाई ‘सांसद-जन कोविड सहायता केन्द्र’ लगाकर 300 से अधिक कोरोना पीडि़तों व परिवारजनों की मदद को आगे आए।आज एक वाक्या और सामने आया, जहाँ बस्तर की एक बेटी जिनके पिता का निधन कोरोना महामारी के प्रकोप से हुआ। सरकारी नर्सिंग कॉलेज जगदलपुर की छात्रा सृजा साहा जो बड़ी ही मेधावी व प्रतिभावान है, पिता के निधन के बाद उन पर मानो जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे हाल में उन्हें कालेज से टीसी, माइग्रेशन, कैरेक्टर सर्टिफिकेट हेतु तीस हजार रुपयों की आवश्यकता थी। ताकि वे आगे की पढ़ाई अपने ननिहाल कोलकाता में कर सके।
ऐसे में छात्रा ने बस्तर सांसद दीपक बैज से मुलाक़ात कर अपनी समस्या बताई, तत्पश्चात सांसद दीपक बैज ने उनकी मदद करते हुए नगद तीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता की, जिससे उन्हें जरूरी दस्तावेज प्राप्त हो चुके हंै। ऐसे में आज छात्रा सृजा साहा ने सांसद दीपक बैज से जगदलपुर स्थित सर्किट हाउस में मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।