बस्तर

बिरिंगपाल धान संग्रहण केंद्र में रखरखाव की व्यवस्था नहीं, कलेक्टर ने मांगा स्पष्टीकरण
06-Jul-2021 8:43 PM
 बिरिंगपाल धान संग्रहण केंद्र में रखरखाव की व्यवस्था नहीं, कलेक्टर ने मांगा स्पष्टीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 जुलाई। बिरिंगपाल स्थित धान केन्द्र में धान के रखरखाव की समुचित व्यवस्था नहीं पाए जाने पर कलेक्टर रजत बंसल ने जिला विपणन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।

 कलेक्टर श्री बंसल ने आज बिरिंगपाल स्थित धान संग्रहण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां धान के रखरखाव के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यहां पानी की निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नहीं पाए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की।

कलेक्टर ने कहा कि धान के उठाव के लिए प्राप्त निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए पहले संग्रहित धान का उठाव भी पहले किया जाए, जिससे धान की सुखती कम हो। उन्होंने कहा कि धान की सुखती एक प्रतिशत से अधिक होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संग्रहित धान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसका ढेर लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम, खाद्य नियंत्रक अजय यादव, जिला विपणन अधिकारी विनीता चौरासे सहित विपणन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट