बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जुलाई। जनपद पंचायत क्षेत्र के पंडरीपानी क्रं 2 के मावलीगुड़ा व पंडरीपानी क्रं 1 के करेकोट में अलग-अलग घटनाओं में एक लडक़े व लडक़ी की विगत दिनों पानी में डूबकर मौत हो गई थी। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के प्रयास से परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज विधायक कार्यालय में मोहन मावलीगुड़ा के पुत्र नितेश कश्यप तथा अमित सोनी करेकोट की पुत्री शिवानी की पानी में डुबने से हो गई थी। उक्त राशि प्राकृतिक आपदा मद आरबीसी 6-4 (जनहानि) मद से प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि पहले जहां प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने में प्रक्रिया में ही वर्षों लग जाते थे, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से तीन से चार महीने में ही सारी प्रक्रिया पूरी कर हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान कर दिया जा रहा है।
रेखचंद जैन ने इस संवेदनशीलता के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने इस राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर दोनों हितग्राहियों के परिवार ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे परिजनों की प्राकृतिक आपदा में मृत होने पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जिस तत्परता से कार्रवाई करवा कर हमें सहायता राशि प्रदान की है, हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान आईटी सेल व सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव योगेश पाणीग्राही भी मौजूद थे।