बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जुलाई। इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने आज दीपक झा से मुलाकात कर इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री झा अब बस्तर पुलिस अधीक्षक के कार्यभार से मुक्त होकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार लेने जा रहे हैं। उन्हें विदाई देते हुए पद्मश्री धर्मपाल सैनी की अगुवाई में अभियान की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। अभियान के सदस्यों ने झा के कार्यकाल में अभियान को मिले निरंतर सहयोग हेतु उनका आभार माना।
इस अवसर पर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा का अभियान परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान दशरथ कश्यप, किशोर पारख, सम्पत झा, संतोष जैन, सुनील खेडुलकर, सुश्री उर्मिला आचार्या, लक्ष्मी कश्यप, ज्योति गर्ग, गाजिया अंजुम, सुनीता उमरवैश्य, राजकुमार दंडवानी, चंद्रेश चांडक, नवरतन जलोटा, विमल बोथरा, शेखर मालू सहित कई सदस्य उपस्थित थे।