बस्तर

बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड. ने बस्तर एसपी झा को दी विदाई और नवपदस्थ एसपी मीणा का स्वागत
05-Jul-2021 7:04 PM
बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड. ने बस्तर एसपी झा को दी विदाई और नवपदस्थ एसपी मीणा का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,5 जुलाई।
विभागीय स्थानांतरण पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक का पद भार संभालने जा रहे बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बस्तर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जगदलपुर के पदाधिकारियों व पूर्व अध्यक्षों ने भेंटकर  विदाई दी।

बस्तर चेम्बर की ओर से फलों की टोकरी व स्मृति चिन्ह भेंटकर श्री झा के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी गई।अध्यक्ष किशोर पारख ने श्री झा कार्यकाल को बस्तर के लिए उल्लेखनीय बताया। उन्होंने कहा कि श्री झा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस ने एक मित्र के रूप में लोगों को सहयोग किया है तथा यह परम्परा जारी रहनी चाहिए। 
दीपक झा ने भी व्यापारियों के सहयोगपूर्ण रवैये की तारीफ़ की और आशा जताई कि आगे भी सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

इस अवसर पर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा का बस्तर चेम्बर की ओर से फलों की टोकरी से स्वागत कर आगामी कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ दी गई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पुखराज बोथरा, संतोष कुमार जैन, उपाध्यक्ष नवरतन जलोटा, विमल बोथरा, महामंत्री राजकुमार दंडवानी, कोषाध्यक्ष चंद्रेश चांडक, मंत्री शेखर मालू, पंकज सिंघल, संपत झा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट