बस्तर

पार्षद ने विधायक-महापौर को कराया वार्ड का भ्रमण, समस्याओं से कराया अवगत
04-Jul-2021 8:46 PM
 पार्षद ने विधायक-महापौर को कराया वार्ड  का भ्रमण, समस्याओं से कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 जुलाई। आमचो सुघ्घड गार्डन योजना के तहत आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में स्थित ऐतिहासिक ‘नेताजी शहीद पार्क’ में सफ़ाई अभियान में वार्ड के लोगों ने ज़ोर-शोर से हिस्सा लिया।

पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू एवं यशवर्धन राव के द्वारा पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के निवेदन पर वार्ड का भ्रमण भी किया गया। इस दौरान वार्ड में निर्मित व्यायामशाला भवन में जिम सामग्री, मोहन नगर मार्ग पर अधूरे सामुदायिक भवन को पूर्ण करने, सरदार दर्शन सिंग मार्ग में नाली निकासी, आंगनबाड़ी भवन एवं मोहन नगर के विकास के लिए फण्ड की माँग वार्ड की जनता के द्वारा की गयी।

वार्ड के पार्षद संजय पांडे ने व्यायामशाला का निरीक्षण कराते हुए कहा कि इसे बने हुए लगभग तीन वर्ष हो चुके हैं परंतु जिम सामग्री के अभाव में यह उद्देश्यहीन होकर, आसपास के वार्डों के युवाओं को इसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। सामुदायिक भवन जो की 50 लाख रुपये में बन रहा था, वह भी सात वर्षों से रुका पड़ा है, कोर्ट में भी यह मामला नगर निगम के पक्ष में आया है तथा इसके बनने से इस वार्ड के लोगों को तथा आस पास के अन्य वार्ड के  लोगों को एक अच्छी सुविधा निगम के द्वारा मिल पाएगी। पहले जो पैसा आया था, उसे मामला कोर्ट में पेंडिंग होने के कारण वापस कर दिया गया था। जिसके कारण नये आंकलन के हिसाब से  62 लाख रुपये की ज़रूरत होगी।

मोहन नगर के विकास के संबंध में भी पार्षद द्वारा वस्तुस्थिति से अवगत कराया किया और यह बताया गया कि इसके विकास में नगर निगम में क़ानून की बाध्यता है अपितु यह आपके विधायक निधि मदद से पूर्ण किया जा सकता है। विधायक रेखचंद जैन ने इसे गंभीरता से सुना एवं पूर्ण आश्वासन दिया है कि वह इन मामलों के विकास में पूरा समय देंगे और इसे पूर्ण कराने का पूरा प्राप्त में भी करेंगे।

इसके पश्चात जनप्रतिनिधि सरदार दर्शन सिंह मार्ग में नाली की समस्या से अवगत हुए। विदित हो कि यह नाली सालों से सनसिटी के बीच खेत से होकर बहती थी, परंतु सन सिटी कॉलोनी के निर्माण के पश्चात यहाँ पर पानी को रोक दिया गया जिसके कारण यहाँ अत्यंत गंदगी है,  गंदे पानी के जमाव के कारण यहाँ के लोगों को गंभीर बीमारी हो रही है। जिस पर विधायक एवं महापौर  ने कहा है कि वह कलेक्टर व आयुक्त नगर निगम से चर्चा कर इस समस्या का निदान शीघ्र करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड के पार्षद संजय पांडे ने कहा है कि पूर्व में भी वह लगातार नगर निगम के महापौर, आयुक्त एवं कलेक्टर सभी से इन समस्याओं से अवगत कराते रहे हैं और इसी कड़ी में आज विधायक का भी वार्ड में भ्रमण हुवा है और वे समस्याओं से अवगत हुए हैं। आशा है कि इस दिशा में मान जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा शीघ्र पहलकर वार्ड की समस्याओं को दूर किया जाएगा। पार्षद संजय पांडे ने जन प्रतिनिधियों एवं वार्डवासियों सभी का आभार व्यक्त किया है।

वार्ड भ्रमण एवं सफ़ाई अभियान में वार्ड के राजेंद्र पांडेय , राम साहा ,कालीपद सिंह,बशीर बेग, संतोष नाग, भौमिक,देवेंद्र देवांगन, मोहम्मद अकबर, फिऱोज़ अहमद, तेजपाल सिंह, हरेन्द्र नंदी,संतोष बजाज, सियाराम नेताम, गोबिन्द सिंह वर्मा, मनोरंजन पंडा, सुप्रियो मुखर्जी, अजय राय, मुरलीधर झा, नवीन प्रजापति , अरुण नेताम, बुधराम कश्यप, अजय बेसरा, मानसिंह, दुर्गी प्रजापति, श्रीमती लाहोटी, करुणा सेनापति, सावित्री यादव, अरविंद राठौर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट