बस्तर

इंद्रावती बचाओ अभियान द्वारा पौधारोपण
04-Jul-2021 5:34 PM
इंद्रावती बचाओ अभियान द्वारा पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 जुलाई।
इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने माता रुक्मणी आश्रम, डिमरापाल के एक भू खंड पर विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 50 दशहरी आम के पौधे रोपे गये। पौधारोपण कार्यक्रम अभियान के मार्गदर्शक पद्मश्री धर्मपाल सैनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर निगम की महापौर  सफिऱा साहू विशेष रूप से उपस्थित थीं।   

इंद्रावती बचाओ अभियान की ओर से किशोर पारख ने जानकारी दी कि पौधारोपण  का कार्यक्रम सतत जारी रहेगा। नगरीय क्षेत्र व समीप के क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर पौधे रोपे जाएँगे। इनमें फलदार पौधे तथा विशेष महत्व वाले ज़्यादा ओक्सीजन देने वाले पौधे शामिल हंै। उन्होंने बस्तरवासीयों से अपील की है कि शहरी, ग्रामीण हर क्षेत्र में, खेतों में भी ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाएँ तथा बस्तर के पर्यावरण को संतुलित करने में सहयोगी बनें। 

इस दौरान नगर निगम लोक निर्माण विभाग के सभापति  यशवर्धन  राव, सम्पत झा, दशरथ कश्यप, हरीवेणु, प्रमोद मोतीवाला, अनिल लुंकड़, सुधीर पांडे, मोहर झा, आनंद मोहन मिश्रा, डॉ सतीश जैन, रमेश श्रीवास्तव, राजकुमार दंडवानी, विमल बोथरा, चंद्रेश चांडक, शेखर मालू, वीरू शर्मा, सुश्री उर्मिला आचार्या, लक्ष्मी कश्यप, ज्योति गर्ग, गाजिया अंजुम, सुनीता उमरवैश्य, जयश्री राव, सुनीता बाफऩा, उमा झा, रोहित बैस, गीतेश, शिक्षकगण, व अभियान के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट