बस्तर

सिटी कोतवाली जगदलपुर पुलिस को इन्द्रधनुष पुरस्कार
29-Jun-2021 1:32 PM
सिटी कोतवाली जगदलपुर पुलिस को इन्द्रधनुष पुरस्कार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 29 जून।
सोमवार को पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा कोतवाली पुलिस जगदलपुर के 14 अधिकारियों-कर्मचारियों को इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में डीजीपी डीएम अवस्थी के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस में  उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत किए जाने संबंधी आदेश जारी किया गया था।

 थाना सिटी कोतवाली को वर्ष 2020 में एक करोड़ से अधिक राशि के एटीएम फ्रॉड के मामले में अंतरराज्यीय स्तर के आरोपियों को पकडऩे एवं वर्ष 2021 में लालबाग स्थित घर संसार नामक दुकान एवं मकान में अंतरराज्यीय स्तर के चोर को पकडऩे के मामले में उक्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

उक्त पुरस्कार सोमवार को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू और उप निरीक्षक अमित सिदार के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर लिया गया है। 

ज्ञात हो कि राज्य के पुलिसिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को इन्द्रधनुष पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार पाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक अमित सिदार, होरीलाल नाविक,  बीपी जोशी, प्रधान आरक्षक विवेक प्रकाश कोसले,  जगदीश ध्रुव, त्रिपुरारी राय, आरक्षक बबलू ठाकुर, प्रकाश  नायक,  रवि सरदार, मौसम गुप्ता, गौतम सिन्हा, वीरेंद्र पांडे, दीपक कुमार को पुरस्कार से सम्मानित किया। 

 


अन्य पोस्ट