बस्तर

वृद्ध पेंशनधारी पस्त, निगम की सरकार मस्त- संजय पांडे
28-Jun-2021 9:09 PM
वृद्ध पेंशनधारी पस्त, निगम की सरकार मस्त- संजय पांडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 जून। निगम की लापरवाही के कारण वृद्धा, विधवा, निराश्रित पेंशन सात-आठ महीनों से नहीं मिल रहा है। इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय एवं प्रवीर वार्ड के पार्षद महेन्द्र पटेल ने महापौर को पत्र लिखा है।

पत्र में यह बताया गया है कि निगम क्षेत्र में विगत 7 -8 माह से सैकड़ों पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रहा है। विदित हो कि इलाहाबाद बैंक का मर्जर इंडियन बैंक में गत 4 -5 माह पहले हो गया था, जिसके कारण आईएफएससी कोड में परिवर्तन होने के कारण निगम द्वारा उन आईएफएससी कोड को बदल कर इंडियन बैंक का कोड डालकर समाज कल्याण विभाग को प्रेषित करना था। परंतु निगम की लापरवाही तथा अनदेखी के कारण सैकड़ों बुजुर्ग पेंशनर हितग्राही पेंशन के अभाव में अत्यंत कष्टपूर्वक जीवन जीने को मजबूर हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है चुनाव में वोट देते समय वृद्धों के आगे 1000 और 15 सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का वादा करने वाली नगर सरकार, आज जब सत्ता के पद पर क़ाबिज़ है तो वह वृद्धों का सुध लेने में विफल है। एक हज़ार और पन्द्रह सौ रुपये पेंशन देने की बजाए उन वृद्धों को यह भी नहीं बताया जा रहा है कि उनके खाते में पैसे क्यों नहीं आ रहे हैं? यह सरकार असंवेदनशील होकर निराश्रित पेंशनरों को उनके भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। 

प्रवीण वार्ड के पार्षद महेंद्र पटेल का कहना है कि वह पचास से अधिक हितग्राहियों का पासबुक लेकर निगम के चक्कर लगा रहे हैं। उनके वार्ड के वृद्ध भी बराबर निगम में जा रहे हैं, परंतु उनको कोई पूछने वाला नहीं है। शहर में निगम क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के खातेदार सैकड़ों की संख्या में हैं, परंतु इन वृद्ध पेंशनरों का सहयोग करने निगम का अमला और न ही निगम की महापौर कोई सुध ले रही हैं। यदि व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो समस्त वार्ड के ऐसे निराश्रित पेंशनरों को एकत्रित कर नगर निगम में घेराव भी किया जाएगा।


अन्य पोस्ट