बस्तर

जगदलपुर, 28 जून। अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देशानुसार बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा व बलराम मौर्य ने कोरोना योद्धाओं व कोरोना महामारी से प्रभावित घर परिवारों के आर्थिक/ स्वास्थ्यगत वास्तविक स्थिति के आंकलन के उद्देश्य से घर परिवार का सर्वे करने तथा राष्ट्रव्यापी आउटरिच अभियान के तहत इस अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉकों/सेक्टर/जोन/बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों की बैठक शहर जिला कांग्रेस कमेटी की प्रभारी डॉ. प्रीति नेताम, संसदीय सचिव व विधायक रेखचन्द जैन की उपस्थिति में आयजित कर दिशा निर्देश दिए।
राजीव शर्मा व बलराम मौर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रव्यापी आउटरिच अभियान के तहत आप अपने अपने ब्लॉकों के गांव पारा मोहल्ला टोला में कोरोना योद्धाओं और समन्वयक से संबंधित विभिन्न जानकारियां आपको दिए गए प्रोफार्मा में भरकर अविलंब जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रस्तुत करें, जिससे राष्ट्रव्यापी आउट रिच अभियान मिल का पत्थर साबित हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की है, वह आम जनता को राहत पहुंचाने में कारगर साबित होगा।
प्रीति नेताम व रेखचन्द जैन ने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना को लेकर जो अभियान चलाने का निर्णय लिया वह रचनात्मक कार्य होगा। आज कोरोना के कोहराम से लोगों ने काफी कुछ खोया है। कई परिवार, कई घर तबाह व बर्बाद हो चुके हैं। लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। लोगों को जीवकोपार्जन में काफी परेशानियां हो रही है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो कदम उठाया, वह उस पीडि़त परिवार के लिए संजीवनी का कार्य करेगी तथा कोरोना पीडि़त परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त कर इस अभियान से पीडि़त परिवार को राहत पहुंचाने का जो कार्य कांग्रेस कर रही है, वह मानव धर्म तथा स्वागत योग्य है।
इस बैठक में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त ब्लॉक/जोन/सेक्टर/बूथ के पदाधिकारी उपस्थित थे।