बस्तर

भाजपाइयों ने बस्तानार मंडल में किया पौधारोपण
27-Jun-2021 9:37 PM
भाजपाइयों ने बस्तानार मंडल में किया पौधारोपण

जगदलपुर, 27 जून। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई जन्म दिवस तक किये जाने वाले भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों में से एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम रविवार को बस्तर जिले के बस्तानार मंडल शक्तिकेन्द्र बड़े किलेपाल में किया गया, जिसमें आम, कटहल, जाम, बादाम सहित 21 पौधे रोपे गए।

इस अवसर पर चित्रकोट के पूर्व विधायक द्वय लच्छु राम कश्यप एवम बैदूराम कश्यप के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न किया गया। लच्छु राम कश्यप ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते। उनके ही आदर्शों को अपनाते हुए हम सबको मिलकर चलना है, मैं सभी से अपील भी करता हूं कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं।

पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप ने कहा कि बस्तानार मंडल के समस्त 45 बूथ में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है, समस्त मंडल के कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम के लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बास्तानार भाजपा

नारायण सिंह ठाकुर, संतोष ठाकुर,संग्राम सिंह राणा,बलदेव मंडावी,रंगबति कश्यप,रैतु कश्यप,लच्छिन यादव,फगनी करटम,साई राम मूचाकी,विमल पांडेय,भदरूराम,चैतू पोडियामी,बामन बट्टी एवम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट