बस्तर

लौह अयस्क और रेत का अवैध परिवहन, 4 गाडिय़ां जब्त
27-Jun-2021 9:35 PM
 लौह अयस्क और रेत का अवैध परिवहन, 4 गाडिय़ां जब्त

जगदलपुर, 27 जून। जिला खनिज जांच दल द्वारा 23 एवं 26 जून को जिले के केशलूर क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान लौह अयस्क और रेत के अवैध परिवहन करते चार वाहनों को जब्त कर परिवहनकर्ताओं के खिलाफ खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रभारी खनि अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि इनमें 26 जून को केशलूर क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान लौह अयस्क का अवैध परिवहन करते हुए टिप्पर क्रमांक सीजी 04 जेडी 4641, सीजी 04 एल्क्यू 8833 के साथ ही 323 जून को रेत का अवैध परिवहन करते हुए टिप्पर क्रमांक सीजी 26 एच 1171 और सीजी 17 केपी 2498 को पकड़ा गया। इन सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट