बस्तर

घर पर मिलेंगे मुफ्त पौधे
27-Jun-2021 9:23 PM
 घर पर मिलेंगे मुफ्त पौधे

जगदलपुर, 27 जून। अपने आंगन या बाड़ी में पौधरोपण के इच्छुक लोगों को  वन विभाग घर पहुंचाकर पौधे देगा। इसके लिए सिर्फ एक नंबर पर फोन लगाना पड़ेगा। वन विभाग से पौधे लगाने के टिप्स भी बताए जाएंगे। जिसे फॉलो कर पौधे की सुरक्षा कर सकते हैं।  पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने में सहयोग के इच्छुक लोगों को हरियाली प्रसार योजना के तहत सामाजिक वानिकी के माध्यम से उपलब्ध कराया  जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में हरियाली को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पौधा तुंहर दुवार के तहत इच्छुक लोगों को पौधों की घर पहुंच सेवा के लिए 94790-20103 पर कॉल करना होगा। पौधों की आवश्यकता एवं उपलब्धता के अनुसार पौधे प्रदाय किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट