बस्तर

रेप का आरोपी गिरफ्तार
12-Jun-2021 8:27 PM
 रेप का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 जून। कोतवाली पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
 कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 11 जून को थाना में पीडि़ता ने आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात्रि में संदीप नाम का व्यक्ति  रूम में जाकर, जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और चिल्लाने की कोशिश करने पर मुंह बंद कर दिया था और छत से कूद कर भाग गया हैै। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने उपरांत तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास पता तलाश कर, आरोपी संदीप तिवारी निवासी जगदलपुर को पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 376 का घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट