बस्तर
जवानों को रेखचंद ने दिया सैनिटाईजर, मास्क व शीतल पेय
17-Apr-2021 8:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 अप्रैल। संसदीय सचिव जगदलपुर रेखचंद जैन ने आज शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अनावश्यक बाहर निकलने से रोकने के लिए बनाये गये चेकपोस्ट बेरियर में ड्यूटी कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात की एवं विषम परिस्थिति में भी सेवा देने के लिए लगातार कड़ी धूप में खड़े रहने के जज्बे को सलाम किया। श्री जैन ने सभी चेकपोस्ट पर सेनिटाईजर प्रदान किया एवं ड्यूटीरत लोगों को लगातार खुद के सतर्क रहने की अपील भी की। विधायक को अपने बीच पाकर जवानों को भी काफ़ी ख़ुशी हुई। तपती धूप में खड़े जवानों को विधायक ने शीतल पेय भी पिलाया एवं सभी जगह ठंडे पानी की उपलब्धता के लिये मिट्टी के घड़े भी रखवाने की बात कही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे