बस्तर

जिपं उपाध्यक्ष की गेंद में सांसद प्रतिनिधि ने छक्का लगाकर किया सांसद ट्रॉफी का शुभारंभ
02-Jan-2021 9:14 PM
  जिपं उपाध्यक्ष की गेंद में सांसद प्रतिनिधि ने छक्का लगाकर किया सांसद ट्रॉफी का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भानपुरी/बकावंड, 2 जनवरी। बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत इच्छापुर 2 यूथ क्लब समिति के तत्वावधान में सांसद ट्राफी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शनिवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप एवं अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा के द्वारा मैच का शुभारंभ किया गया। पुजारी बलधर कश्यप के द्वारा मैदान के पिच में पूजा-अर्चना किया गया।

प्रथम दिन फाफनी विरुद्ध इच्छापुर के बीच मैच आयोजन हुआ। मैच शुभारम्भ से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप के बाल पर सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा ने छक्का मारकर शुरुआत किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री मिश्रा ने उपस्थित खिलाडिय़ों को उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी अपनी खेल भावना से खेले, साथ ही समिति को अग्रिम बधाई दी कि आसपास ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा इनाम रखा गया जिससे आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में खेल का स्तर निश्चित रूप से ऊपर उठेगा।

 मैच में प्रथम पुरस्कार 50 हजार व द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए रखा गया है। साथ ही अन्य आकर्षक इनाम  शामिल हैं। टूर्नामेंट में राज्य सरकार के दिशानिर्देशों कोविड -19 का अनुपालन किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामवासी भी काफी दिनों बाद इस तरह की प्रतियोगिता से खुश नजर आ रहे हैं।़

 मंच का संचालन धनेश्वर कश्यप व रामनाथ कश्यप ने किया। इस दौरान सरपंच रुपसाय कोर्राम, खगेश्वर बघेल, जगनाथ कश्यप, नरेंद्र ठाकुर, चेतन मौर्य, सुखदेव कश्यप, अस्तु  कश्यप, राजशेखर तिवारी, अनिल जैसवाल, देवेंद्र कश्यप,सुकदेव कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट