बस्तर
5 हजार रुपये इनाम घोषित, ओडिशा तक तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी। दंतेश्वरी मंदिर में 23 और 24 जनवरी की दरमियानी रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर ने मंदिर में घुसकर चोरी को अंजाम दिया था। घटना की सूचना मंदिर के पुजारी द्वारा 24 जनवरी की सुबह पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा के निर्देशन में जिला पुलिस और फॉरेंसिक टीम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्तर पुलिस ने कुल 9 विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान शहर में लगे 100 से अधिक शासकीय एवं निजी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिनकी मदद से चोर के चेहरे की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी की सटीक जानकारी देने वाले व्यक्ति के लिए 5,000 रुपये नकद इनाम घोषित किया है।
पुलिस की 4 से 5 टीमें ओडिशा सहित पड़ोसी जिलों में सघन जांच अभियान चला रही हैं। बस्तर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि विवेचना में जैसे-जैसे नई जानकारी सामने आएगी, आगे की कार्रवाई से जनता को अवगत कराया जाएगा।


