बस्तर
स्टेशन से लेकर बस स्टैंड व होटलों की हो रही है जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर्व को देखते हुए एक ओर जहां इस पर्व को मनाने के लिए लालबाग मैदान को सजाने के साथ ही शहर को तिरंगे से सजाया जा रहा है, वही शहर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार से कोई भी कमी नहीं कर रहे है, हजारों की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है, जो रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड व होटलों की सघन जांच की जा रही है।
26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए है, आरपीएफ ने स्टेशन और प्लेटफार्म पर डॉग स्क्वाड तैनात किया गया है, जिसके चलते यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली जा रही है।
स्निफर डॉग को स्टाफ के साथ तैनात किया गया है, जिसमे बताया जा रहा है कि जगदलपुर से 5 यात्री ट्रेनों का परिचालन होता है, हर दूसरे राज्यों से हर दिन सैकड़ों यात्री आते है। वही बैलाडीला से लौह अयस्क की ढुलाई भी की जाती है, जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से भी ईस्ट कोस्ट रेलवे का जगदलपुर स्टेशन महत्वपूर्ण है।


