बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी। नारायणपुर में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर को ठोकर मारते हुए सडक़ किनारे खड़ी एक पान ठेले से जा टकराई, इस हादसे में किसी को चोट तो नही लगी, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच चालक को हिरासत में ले लिया, वही मामले की जांच शुरू कर दी गई है,
बता दे कि नारायणपुर में एक बार फिर से तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने मिला, जहां रविवार की सुबह कोंडागांव मुख्यमार्ग बखरूपारा डिवायडर से टकराकर ट्रक सीधे सडक़ किनारे पान ठेले को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते ठेले के परखच्चे उड़ गए, हालांकि घटना के दौरान किसी प्रकार की कोई जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन तेज रफतार ट्रकों पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया तो आम जनता को अपनी जान का खतरा उठाना पड़ सकता है, सुबह के समय कुछ लोग घूमने के लिए भी निकले हुए थे, जिन्होंने भी यह हादसा देखा उसे डर का अहसास हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने अपना पूरा नियंत्रण ही खो दिया था, ट्रक सडक़ को छोडक़र सडक़ के बीचो बीच डिवाइडर को तोड़ते हुए सडक़ किनारे पान ठेले से जा टकराई है, फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


