बस्तर

निवर्तमान कलेक्टर हरिस एस को दी विदाई
25-Jan-2026 9:42 PM
निवर्तमान कलेक्टर हरिस एस को दी विदाई

नए कलेक्टर आकाश का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 जनवरी। जगदलपुर के करकापाल स्थित नगर सेनानी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के निवर्तमान कलेक्टर हरिस एस. को जहां विदाई दी गई, वहीं नव पदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी ने इस अवसर को और भी गरिमामयी बना दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने निवर्तमान कलेक्टर के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने हरिस एस. के धैर्य और प्रशासनिक कौशल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कई कठिन चुनौतियों का सामना मुस्कान के साथ किया, साथ ही नवनियुक्त कलेक्टर आकाश छिकारा के प्रति विश्वास जताते हुए उम्मीद की कि वे जिले के विकास को नई दिशा देंगे। वहीं पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने कहा कि हरिस एस. पहले से ही सुकमा में अपनी प्रशासनिक कुशलता से अमिट छवि बना चुके थे और फिर बस्तर में पदस्थापना के बाद अपनी शांत-सहज शैली के साथ उल्लेखनीय दायित्व निभाई। बीते 16 महीने में अनेक आयोजन में उनकी प्रशासनिक कौशल स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नए कलेक्टर के नेतृत्व में भी बस्तर जिले की समग्र विकास सहित अन्य प्रमुख कार्यों को एक नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि निवर्तमान कलेक्टर के साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा, जहां हर समस्या का समाधान आपसी विमर्श से निकाला गया। उन्होंने नए कलेक्टर को पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसके पश्चात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन ने ग्रामीण विकास की दिशा में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि हरिस एस. के मार्गदर्शन में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं धरातल पर उतरीं और अब नए कलेक्टर आकाश छिकारा की नई सोच के साथ हम उन कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया जब निवर्तमान कलेक्टर हरिस एस. अपना विदाई भाषण देने उठे। अपने कार्यकाल के खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा करते हुए वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इस जिले में बिताया गया समय उनके जीवन का अमूल्य हिस्सा है। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों और विशेषकर जिले की जनता से मिले अपार स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नव पदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा ने सभी का आभार मानते हुए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि हरिस एस. द्वारा शुरू किए गए कार्यों को अवसर के तौर पर अनवरत रूप से जारी रखेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी कार्यशैली टीम भावना पर आधारित होगी और शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही उनका ध्येय होगा।

इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य वन संरक्षक आलोक तिवारी एवं सुश्री स्टाइलो मंडावी, वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान निवर्तमान कलेक्टर हरिस एस को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों सहित तहसीलदार, जनपद सीईओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट