बस्तर
जगदलपुर, 23 जनवरी। बस्तर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। कलेक्टर श्री छिकारा वर्ष 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वे इससे पूर्व सयुंक्त सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ रहे हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर आकाश छिकारा का जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर सीपी बघेल एवं ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मीडिया प्रतिनिधियों से मुलाकात
नव पदस्थ कलेक्टर श्री छिकारा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट के आस्था सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात की और जिले के समग्र विकास के लिए मीडिया प्रतिनिधियों से उनके अनुभव और सुझाव साझा किया, ताकि जिले के साथ साथ शहर के विकास के साथ शासन की योजनाओं को आम नागरिक तक कैसे पहुंचा सकें।
इस अवसर पर विभिन्न मीडिया संस्थान के प्रतिनिधियों से रूबरू हुए।


