बस्तर
वन मंत्री ने महापौर और नागरिकों संग किया श्रमदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 जनवरी। शहर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय धरोहर दलपत सागर में नगर निगम द्वारा शनिवार सुबह व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मंत्री केदार कश्यप ने भी सहभागिता दी व आमजनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डे, एमआईसी सदस्य, निगम आयुक्त, पूर्व महापौर सफीरा साहू , मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, अविनाश श्रीवास्तव, पार्षद, जनप्रतिनिधिगण, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, शहर के गणमान्य नागरिक, पीटीएस के जवान, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की एनएसएस छात्राएं समेत मेरा भारत-बस्तर के सदस्य, गेलवे की टीम आदि उपस्थित रहे।
सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ यह स्वच्छता अभियान लगातार लगभग 4 घंटे तक चला और दोपहर 12 बजे संपन्न हुआ। अभियान के दौरान आसपास की सफाई, कचरे का संग्रहण, झाडिय़ों एवं जलकुंभी हटाने तथा घाटों के आसपास फैली गंदगी को साफ किया गया। इस स्वच्छता अभियान की विशेष बात यह रही कि छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने हाथों में रापा व तगाड़ी लेकर सफाई में भाग लिया। मंत्री केदार कश्यप ने न केवल श्रमदान किया, बल्कि उपस्थित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया। उनके साथ सभी ने एकजुट होकर दलपत सागर के चारों ओर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि दलपत सागर जगदलपुर शहर की पहचान है और इसे स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
नगर निगम द्वारा लगातार चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान प्रशंसनीय है। जब जनप्रतिनिधि और आम नागरिक एक साथ श्रमदान करते हैं तो समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि हमारी आदत बननी चाहिए। दीपोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सहभागिता को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा पिछले लंबे समय से दलपत सागर के चारों ओर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य दलपत सागर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के साथ-साथ आगामी आयोजनों के लिए बेहतर वातावरण तैयार करना है। केदार कश्यप ने कहा कि एक दिया- स्वच्छता के नाम, एक दिया वंदे मातरम के नाम (150वीं जयंती) थीम होगा ।
गौरतलब है कि आगामी 23 जनवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम जगदलपुर द्वारा दलपत सागर में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाना है। पिछले चार वर्षों से लगातार दलपत सागर में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और हर वर्ष इसमें नागरिकों की सहभागिता बढ़ती जा रही है। इस वर्ष भी 23 जनवरी को दीपोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिसंबर माह से दलपत सागर में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई, जिसका सकारात्मक परिणाम यह रहा कि दलपत सागर के चारों ओर का एक बड़ा क्षेत्र साफ और सुव्यवस्थित हो गया है।
महापौर संजय पांडे ने बताया कि दीपोत्सव के प्रचार-प्रसार एवं जनभागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिदिन दलपत सागर में 101 दीपक प्रज्वलित किए जा रहे हैं। इसमें प्रतिदिन जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न समाज प्रमुख, सामाजिक संगठन, संस्थाएं एवं शहरवासी सहभागिता निभा रहे हैं।
महापौर ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि 23 जनवरी को आयोजित दलपत दीपोत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित हों और लाखों दीप प्रज्वलित कर इसे ऐतिहासिक बनाएं। उन्होंने बताया कि ‘एक दिया स्वच्छता के नाम’ तथा ‘एक दिया वंदे मातरम की 150वीं जयंती के नाम’ की थीम पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही शनिवार एवं रविवार को विशेष रूप से स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान किया जाता है। इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से न केवल दलपत सागर का सौंदर्य निखर रहा है, बल्कि जगदलपुर शहर में स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता भी लगातार बढ़ रही है। आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता यह दर्शाती है कि जगदलपुर शहर स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।


