बस्तर

गुहा निषादराज जयंती धूमधाम से मनाई
17-Jan-2026 9:07 PM
गुहा निषादराज जयंती धूमधाम से मनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 जनवरी।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के सखा एवं निषाद समाज के आराध्य देव  गुहा निषादराज जयंती शुक्रवार को डीहीपारा में मनाई गई।
सर्वप्रथम  समाज की माताओं के द्वारा नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें युवाओं के द्वारा डीजे की धुन में आकर्षक नृत्य करते हुए जय श्रीराम एवं निषाद राज की जय के जयकारे लगाए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सेवक राम नेताम ने समाज को संगठित रहने की अपील की। इस अवसर पर निषाद समाज के बच्चों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर समाज प्रमुख के द्वारा सम्मानित भी किया गया। समाज की ओर से जिलाध्यक्ष राम प्रसाद निषाद ने  निषाद राज के बारे में जानकारी देते हुए समाज की मांगों को  मंच के सामने प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारीलाल सोरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता, पार्षद भूपेश चंद्राकर, सुदर्शन कुंजाम, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदत्त उपाध्याय, भाजपा मंडल के अध्यक्ष लंबोदर सलाम, विश्रामपुरी मंडल अध्यक्ष मनसा सलाम, युवा नेता वीरेंद्र बघेल, अगनुराम निषाद, सोनसाय निषाद, सुंदरलाल निषाद, लोकनाथ निषाद, कुसुमलता निषाद समेत समाज के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष एवं युवा मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट