बस्तर
बच्चों को दी कई जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 जनवरी। कोंडागांव एसपी पंकज चन्द्रा के निर्देशन में एवं एएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल एवं एसडीओपी अरुण नेताम के मार्गदर्शन में थाना केशकाल पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून, महिला अपराध यातायात नियम, नशामुक्ति एवं विशेष तौर पर सायबर अपराध के बारे में शासकीय कन्या अवसर माध्यमिक विद्यालय केशकाल के द्वारा आयोजित में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लगाए गए कैंप में उपस्थित बालक-बालिकाओं को जागरूक करने के लिए थाना केशकाल के द्वारा लगातार सायबर जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में शुक्रवार को नगर पंचायत के गढ़सिलयारा में लगाए एनएसएस कैम्प में निरीक्षक विकास बघेल द्वारा कैम्प में उपस्थित बालक बालिका, संस्था प्रमुख शिक्षकगण, वार्ड पार्षद आगनबाड़ी सहायिका, ग्राम मितानिन व सभी वार्ड वासी को सायबर अपराध एवं सायबर अपराधों से खुद को बचाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध व यातायात नियमों का पालन करने, भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में एवं नशामुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल प्रधान आर.ईश्वर नेताम महिला प्रधान आर. माहेश्वरी शांडिल्य महिला आर. योगेश्वरी पांडे आर. सुकेत राय मौजूद रहे।


